आपात कक्ष में होंगी आधुनिक सुविधाएं

बेडों की संख्या सात से बढ़ा कर 14 की जायेगी, जलजमाव से बचाव के लिए सतह को किया जायेगा ऊंचा आम लोगों के लिए अच्छी खबर है. सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. बरसात में जलजमाव न हो, इसके लिए वार्ड की सतह को ऊंचा किया जा रहा है. बेडों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2015 7:49 AM
बेडों की संख्या सात से बढ़ा कर 14 की जायेगी, जलजमाव से बचाव के लिए सतह को किया जायेगा ऊंचा
आम लोगों के लिए अच्छी खबर है. सदर अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. बरसात में जलजमाव न हो, इसके लिए वार्ड की सतह को ऊंचा किया जा रहा है. बेडों की संख्या सात से बढ़ा कर 14 की जायेगी. साथ ही, माइनर के लिए अलग से ओटी बनाया जायेगा.
सीवान : सदर अस्पताल के पुराने आपात कक्ष को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर नया रूप देने की कवायद शुरू हो गयी है. सबसे पहले आपात कक्ष में बरसात के दिनों में होनेवाले जलजमाव से निजात दिलाने के लिए कक्ष के फर्श को ऊंचा किया जा रहा है. मरीजों को इलाज करने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए बगल के पुराने एक्स रे रूम को तोड़ कर आपात कक्ष का विस्तार किया जा रहा है.
इससे आपात कक्ष में मरीज के बेडों की संख्या सात से बढ़ कर चौदह हो जायेगी. मेडिकल कॉलेज के तर्ज पर आपात कक्ष में आनेवाले मरीजों को ट्राइ एज के तहत छंटनी कर उनकी जरूरत के हिसाब से इलाज किया जायेगा.माइनर मरीजों के लिए अलग से ओटी बनाने पर भी विचार चल रहा है.आपात कक्ष में आनेवाले मरीजों की सुविधा के लिए एक अलग से रिसेप्शन काउंटर बनाया जा रहा है.
कर्मचारियों व डॉक्टरों को बैठने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की जा रही है. एक तरह से आपात कक्ष जब बन कर तैयार होगा, तो एक नये रूप में दिखेगा. आपात कक्ष को पूर्ण रूप से वातानुकूलित बनाने पर भी विचार चल रहा है. आपात कक्ष के सभी बेडों पर ऑक्सीजन की सप्लाइ पाइपलाइन से करने की भी योजना है.
ताकि आपात स्थिति में आनेवाले मरीजों को तुरंत ऑक्सीजन की सुविधा मिल सकेदर अस्पताल के अस्पताल प्रबंधक निशांत सागर ने बताया कि आपात कक्ष के विस्तार के बाद मरीजों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने कहा कि अगर राशि बची, तो पूरे आपात कक्ष को वातानुकूलित करने पर विचार किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version