profilePicture

ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर ग्रामीणों का हंगामा

महाराजगंज : दरौंदा थाना क्षेत्र के झंझवा गांव में बिजली का ट्रांसफॉर्मर गत तीन महीनों से जला पड़ा है. जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने विभाग को लिखित आवेदन दिया था. मगर, अब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. इससे गुस्साये लोगों ने शुक्रवार को झझवां-हरकेशपुर सड़क पर हंगामा करते हुए घंटों सड़क को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 9:38 AM
महाराजगंज : दरौंदा थाना क्षेत्र के झंझवा गांव में बिजली का ट्रांसफॉर्मर गत तीन महीनों से जला पड़ा है. जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने के लिए ग्रामीणों ने विभाग को लिखित आवेदन दिया था.
मगर, अब तक ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया. इससे गुस्साये लोगों ने शुक्रवार को झझवां-हरकेशपुर सड़क पर हंगामा करते हुए घंटों सड़क को जाम कर रखा. गुस्साये लोगों का कहना था कि गांव के किसी उपभोक्ता पर बिजली का बकाया नहीं है. बावजूद इसके बिजली विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर बदलने में कोताही की जा रही है. विभाग के अधिकारियों के आश्वासन पर घंटों बाद सड़क का जाम ग्रामीणों द्वारा हटाया गया. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अविलंब ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया, तो महाराजगंज-बसंतपुर मुख्य सड़क को जाम किया जायेगा.
क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी
झंझवा गांव का जला ट्रांसफॉर्मर संज्ञान में है. मिस्त्री को भेज कर जांच करवायी गयी है. कुछ तकनीकी खराबी है. बिजली मिस्त्री को बुलाया गया है. अविलंब ट्रांसफॉर्मर को ठीक करा दिया जायेगा.
नीरज कुमार, जेइ, महाराजगंज

Next Article

Exit mobile version