12 सौ से अधिक विद्यालय अब भी पूर्णत: बंद
सीवान : वेतनमान की लड़ाई में शामिल प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा अपना समर्थन वापस लेने के बाद भी विद्यालयों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और वे पूर्व की भांति पूर्णत: बंद पाये गये. सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 12 सौ से अधिक विद्यालय पूर्णत: बंद पाये गये, जबकि […]
सीवान : वेतनमान की लड़ाई में शामिल प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा अपना समर्थन वापस लेने के बाद भी विद्यालयों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा और वे पूर्व की भांति पूर्णत: बंद पाये गये.
सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 12 सौ से अधिक विद्यालय पूर्णत: बंद पाये गये, जबकि 923 विद्यालय आंशिक रूप से खुले रहे, जिनमें भी पठन-पाठन ठप रहा. वहीं जिले में 193 सीआरसीसी में से 109 सीआरसीसी व 19 बीआरसी में से 11 बीआरसी पूर्णत: बंद हैं. इसमें कार्यरत अधिकतर शिक्षक नियोजित हैं, जो वेतनमान की लड़ाई में शामिल हैं. जिले के आंदर प्रखंड में 10, महाराजगंज में 10, सिसवन में 10, हसनपुरा में नौ व गोरेयाकोठी में छह विद्यालयों में पढ़ाई होने की सूचना है.
इधर, गत चार मई से वेतनमान की लड़ाई में शामिल बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल से अपना समर्थन वापस लेने के बाद भी विद्यालयों के संचालन पर इसका असर नहीं पड़ा, क्योंकि इस गुट में शामिल नियमित शिक्षकों की संख्या जिले में बहुत कम होने के कारण हड़ताल में शामिल होने व वापस आने से कोई फर्क नहीं पड़ा.
वैसे भी पूर्व में संघ की हड़ताल में शामिल होने के दावे के बावजूद भी वेतनमान धारी शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय जाते रहे हैं.
इधर, शुक्रवार को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले वेतनमान की मांग कर रहे सैकड़ों नियोजित शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार अकेला के नेतृत्व में थाली पीट कर अपना विरोध जताते हुए समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.
शिक्षकों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्री अकेला ने कहा कि सरकार ने एक बार फिर शिक्षकों को भ्रमित करने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि जिस कमेटी का गठन सरकार ने किया है, वह उसके इशारे पर ही काम करेगी, जहां शिक्षकों को नुकसान पहुंचना स्वाभाविक है. जिला सचिव रामपृत विद्यार्थी ने कहा कि नौ अप्रैल से नियोजित शिक्षक अपने बल पर हड़ताल पर डटे हैं. मौके पर यशवंत कुमार सिंह, राजेश यादव, अजरुन सिंह, राजीव श्रीवास्तव, सतीश, अमित कुमार सिंह, धर्मेद्र यादव, संजय कुमार, अमरेंद्र सिंह सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.
शिक्षक संगठनों ने की भर्त्सना
सीवान : प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा हड़ताल से अलग होने की घोषणा करने की अन्य शिक्षक संगठनों ने तीखी भर्त्सना की है. परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ इकाई सीवान के जिला महासचिव रामपृत विद्यार्थी ने कहा कि संघ ने शिक्षकों को गुमराह करने का काम किया है. सस्ती लोक प्रियता हासिल करने के लिए उसने हड़ताल में शामिल होने का एलान किया और चार दिन बाद ही वापसी की घोषणा कर सबको चौंकाने का काम किया है.