विद्यालय प्रशासन के खिलाफ ग्रामीणों ने जताया विरोध
सीवान : शुक्रवार को विद्यालय प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया तथा विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. मामला सदर प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय श्यामपुर भंटा पोखर का है. ग्रामीण रंजीत सिंह व कृष्ण कुमार पांडे का आरोप था कि शिक्षक समय से विद्यालय नहीं […]
सीवान : शुक्रवार को विद्यालय प्रशासन के रवैये से नाराज ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया तथा विद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. मामला सदर प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय श्यामपुर भंटा पोखर का है.
ग्रामीण रंजीत सिंह व कृष्ण कुमार पांडे का आरोप था कि शिक्षक समय से विद्यालय नहीं आते हैं व पठन-पाठन में ढिलाई बरतते हैं. इनका कहना था कि अन्य विद्यालयों की तुलना इस विद्यालय में शिक्षकों की संख्या अधिक होने के बावजूद शिक्षक बच्चों को सही तरीके से शिक्षा नहीं दे पा रहे हैं.
ग्रामीण मोहन भगत ने आरोप लगाया कि एक तो बच्चों को होम वर्क नहीं दिया जाता है, वहीं दूसरी ओर कभी-कभार दे भी दिया जाता है, तो उसकी समय से जांच नहीं हो पाती है. वही, अमरनाथ यादव ने एक शिक्षिका पर बच्चों को डराने-धमकाने का भी आरोप लगाया. इनका कहना था कि पढ़ाई के वक्त बच्चे जब भी कुछ पूछना चाहते हैं, तो वे डराने-धमकाने का काम करती हैं.
इसी दौरान बीइओ शिव शंकर चौधरी उसी समय चंदौर स्थित एक विद्यालय की जांच के लिये जा रहे थे, को भी ग्रामीणों का आक्रोश ङोलना पड़ा. बाद में उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. इस संबंध में प्रधानाध्यापक चंद्र भूषण पांडे ने विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों पर लगाये गये सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया.
श्री पांडे ने कहा कि कुछ लोग पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रशासन किसी भी जांच के लिए तैयार है. विरोध प्रदर्शन करनेवालों में अमरनाथ यादव, पशुपति नाथ शर्मा,बलवंत सिंह, आश मोहम्मद साह, क्षत्रिलाल कुशवाहा, रामा बीन, अभिषेक सिंह सहित कई ग्रामीण शामिल थे.