विधायक ने किया सड़क का शिलान्यास

फोटो: 30 सड़क का शिलान्यास करते विधायक विक्रम कुंवर. रघुनाथपुर . कुशहरा पंचायत के सूर्यबलिया अभिमनवा सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक विक्रम कुंवर ने शनिवार को किया़ एक करेड़ 23 लाख 34 हजार 410 रुपये की लागत से बनने वाली 17 सौ मीटर सड़क के शिलान्यास के दौरान श्री कुंवर ने कहा कि रघुनाथपुर विधानसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 7:04 PM

फोटो: 30 सड़क का शिलान्यास करते विधायक विक्रम कुंवर. रघुनाथपुर . कुशहरा पंचायत के सूर्यबलिया अभिमनवा सड़क का शिलान्यास स्थानीय विधायक विक्रम कुंवर ने शनिवार को किया़ एक करेड़ 23 लाख 34 हजार 410 रुपये की लागत से बनने वाली 17 सौ मीटर सड़क के शिलान्यास के दौरान श्री कुंवर ने कहा कि रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक सड़क का काम हुआ है, जो बचा है चुनाव के पहले पूर्ण कर लिया जायेगा़ उन्हांेने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 37 सड़कों निर्माण हुआ है़ मौके पर एकरार हुसैन, धर्मनाथ तिवारी, धुरेंद्र यादव, नंदा प्रसाद, चितरंजन पाठक, दिलीप तिवारी, शंकर तिवारी, रामेश्वर भगत सहित अन्य लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version