शहर के लोगों को मिलेगी परेशानियों से मुक्ति

जन समस्याओं को सामने लाने और उसके समाधान की दिशा में शीघ्र पहल में ‘प्रभात खबर’ का प्रभाव दिख रहा है. शनिवार को हुई नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में भी इसका असर दिखा. जब 2015-16 की पहली बैठक में ही मोती स्कूल के निकट पार्किग जोन का निर्माण, ठोस अवशिष्ट प्रबंधन व डंपिंग यार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 7:51 AM
जन समस्याओं को सामने लाने और उसके समाधान की दिशा में शीघ्र पहल में ‘प्रभात खबर’ का प्रभाव दिख रहा है. शनिवार को हुई नगर पर्षद बोर्ड की बैठक में भी इसका असर दिखा. जब 2015-16 की पहली बैठक में ही मोती स्कूल के निकट पार्किग जोन का निर्माण, ठोस अवशिष्ट प्रबंधन व डंपिंग यार्ड के लिए जमीन खरीदगी का निर्णय लिया गया.
साथ ही बरसात के पूर्व नाले की सफाई के लिए विशेष तौर पर अस्थायी रूप से 50 लेवर रखने का फैसला हुआ है. ये सभी योजनाएं बैठक में पारित की गयीं. इन समस्याओं पर प्रभात खबर ने लगातार अभियान चला रखा था.
सीवान : शनिवार को नगर पर्षद बोर्ड की बैठक नगर सभापति बबलू चौहान की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी नगर उप सभापति कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह व नगर कार्यपालक पदाधिकारी राजकिशोर राय ने दी.
उन्होंने बताया कि नगर के विकास व नगरवासियों की सुविधा के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं.टैक्स संग्रह कर्ता की नियुक्ति : होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए चार प्रतिशत कमीशन पर संग्रह कर्ता की नियुक्ति का फैसला हुआ. इससे होल्डिंग टैक्स वसूली में गति आयेगी तथा बोर्ड की आमदनी में बढ़ोतरी होगी. साथ ही बेरोजगारों को रोजगार का अवसर मिलेगा.
विज्ञापन का दर निर्धारित : नगर पर्षद क्षेत्र के होल्डिंग बैनर व विज्ञापन आदि लगाने के लिए कोई दर निर्धारित नहीं थी. बैठक में विज्ञापन दर निर्धारित करने का फैसला हुआ.
वार्ड के विकास के लिए पांच लाख : नगर पर्षद क्षेत्र के 38 वार्डो में विकास के लिए पांच-पांच लाख की योजनाएं ली गयीं. यह कार्य संबंधित नगर पार्षद की अनुशंसा पर होगा. इओ ने बताया कि इससे रोड, गली आदि का कार्य होगा, जिससे वार्ड की समस्याओं का समाधान होगा.
मोती स्कूल के निकट बनेगी पार्किग: पार्किग जोन की मांग शहर की प्रमुख मांगों में एक रही है. बैठक में इसकी स्वीकृति दी गयी. मोती स्कूल से लेकर डाक बंगला रोड के निकट नप की जमीन पर पार्किग जोन बनाने का फैसला हुआ. साथ ही दुकान बनाने का भी निर्णय हुआ.
ठोस अवशिष्ट प्रबंधन का लगेगा यूनिट : ठोस अवशिष्ट प्रबंधन यूनिट लगाने का फैसला बैठक में लिया गया, जिससे कचरे का निष्पादन हो सकेगा और पर्यावरण भी शुद्ध होगा.
डंपिंग यार्ड के लिए जमीन खरीद : शहर से प्रतिदिन लगभग दस ट्रैक्टर कचरा निकलता है, जो रेनुआं में दाहा नदी के किनारे डंप किया जाता है, जिससे नदी प्रदूषित हो रही है. कचरा डंप कराने के लिए जमीन खरीद करने का फैसला लिया गया. इसके लिए सभापति, उपसभापति व तीन पार्षद की कमेटी बनायी गयी है.
बरसात पूर्व नाले की होगी सफाई : नालियों की सफाई नहीं होने के कारण बरसात में सड़कों पर जलजमाव होना और सड़कों पर बहता नाले का गंदा पानी मानो शहर की पहचान बन जाती है.
बोर्ड की बैठक में बरसात के पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई के लिए 50 अतिरिक्त कर्मियों को अनुबंध पर रखने का फैसला हुआ. बैठक में नगर पार्षद धनंजय सिंह, अनुराधा गुप्ता, इंतखाब आलम, प्रेम लता देवी, अविनाश कुमार, शीला वर्मा, सलीम सिद्दीकी सहित सभी नगर पार्षद उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version