7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब चवन्नी व उपेंद्र की तलाश

सीवान : एसआइटी व यूपी एसटीएफ चवन्नी व उपेंद्र की तलाश में जुटे हैं. चवन्नी के लगातार ठिकाना बदलने में माहिर होने के कारण पुलिस परेशान है. वहीं उपेंद्र की तलाश में भी लगातार छापेमारी जारी है. मालूम हो कि चवन्नी ने ही श्रीकांत की हत्या की सुपारी ली थी और उसने ही गोली मारी […]

सीवान : एसआइटी व यूपी एसटीएफ चवन्नी व उपेंद्र की तलाश में जुटे हैं. चवन्नी के लगातार ठिकाना बदलने में माहिर होने के कारण पुलिस परेशान है. वहीं उपेंद्र की तलाश में भी लगातार छापेमारी जारी है.
मालूम हो कि चवन्नी ने ही श्रीकांत की हत्या की सुपारी ली थी और उसने ही गोली मारी थी. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को प्रमुख मान रही है. साथ ही उसकी गिरफ्तारी से उपेंद्र की सभी करतूतें सामने आयेंगी और हत्याकांड के प्रमुख साजिश कर्ता का पता चल जायेगा.
पुलिस के अनुसार नगर थाने के तुलसी नगर निवासी उपेंद्र सिंह द्वारा श्रीकांत की हत्या में लाइनर की भूमिका निभायी गयी है. हत्यारों को ठहरने का स्थान व बाइक उपेंद्र द्वारा ही उपलब्ध करायी गयी थी. यहीं नहीं उपेंद्र के छपरा स्थित संबंधी के यहां हत्यारे घटना का अंजाम देने के बाद शरण लिये थे.
पुलिस कर छापेमारी : चवन्नी व उपेंद्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. एसआइटी ने विगत दिनों कोलकाता, मध्य प्रदेश, दिल्ली आदि शहरों में कई बार छापेमारी की. वहीं चवन्नी के गांव गाजीपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बलियां आदि शहरों में पुलिस टीम ने विगत दिनों छापेमारी की है. विगत सप्ताह चवन्नी का टावर लोकेशन लखनऊ में मिला, जहां एसआइटी ने एसटीएफ को सूचित किया. एसटीएफ के पहुंचने के पूर्व ही चवन्नी वहां से भाग निकला. इधर, उपेंद्र की गिरफ्तारी में भी पुलिस लगातार जुटी हुई है. इसके लिए निकटवर्ती जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया है.
उपेंद्र के संबंधी की पहचान में जुटी पुलिस : श्रीकांत की हत्या को अंजाम देने के बाद विकास व चवन्नी बाइक से छपरा शहर के उपेंद्र के संबंधी के यहां शरण लिये थे. वहीं हत्या में प्रयुक्त असलहा व काले रंग की पल्सर रख कर वहां से भाग निकले. संबंधी की पहचान हो जाने पर चवन्नी व उपेंद्र की गिरफ्तारी में सहायता मिलेगी. उपेंद्र की कॉल डिटेल्स को भी पुलिस खंगाल रही है.
क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
चवन्नी व उपेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. कोर्ट से इनके विरुद्ध वारंट की प्रक्रिया के बाद कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद श्रीकांत हत्याकांड का राज पूरी तरह से खुल सकेगा.
विकास वर्मन, पुलिस कप्तान सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें