संयम ही मानव जीवन का है शृंगार
दरौली . दरौली में चल रहे भगवान महावीर जिनिबंब पंचकल्याण प्रतिष्ठा के तहत तप कल्याणक के पावन अवसर पर प्रात:काल पंचामृत से भगवान महावीर का अभिषेक किया गया. अभिषेक अमित जैन व संदीप जैन ने किया. प्रतिष्ठाचार्य विजय जैन ने बताया कि संयम ही मानव जीवन का शृंगार है. जो संयम धारण कर सकता है […]
दरौली . दरौली में चल रहे भगवान महावीर जिनिबंब पंचकल्याण प्रतिष्ठा के तहत तप कल्याणक के पावन अवसर पर प्रात:काल पंचामृत से भगवान महावीर का अभिषेक किया गया. अभिषेक अमित जैन व संदीप जैन ने किया. प्रतिष्ठाचार्य विजय जैन ने बताया कि संयम ही मानव जीवन का शृंगार है. जो संयम धारण कर सकता है वही प्रभु की पालकी उठाने के योग्य होता है. मौके पर संदीप जैन, सुनील जैन, अनुज जैन, अभिनय जैन, राजकुमार जैन सहित अन्य लोग मौजूद थे.