मां दुनिया की सबसे अनमोल कृति
सीवान. रविवार को लोजपा कैंप कार्यालय पर मदर्स डे के अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि मां दुनिया की सबसे अनमोल कृति है. इसमें दया, करुणा, ममता,समझदारी सब कुछ सम्मिलित है. मां ही अपने बच्चों को लालन-पालन कर बड़ा करती है. इनके बिना मानव मात्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती […]
सीवान. रविवार को लोजपा कैंप कार्यालय पर मदर्स डे के अवसर पर महिला जिलाध्यक्ष रेणु देवी ने कहा कि मां दुनिया की सबसे अनमोल कृति है. इसमें दया, करुणा, ममता,समझदारी सब कुछ सम्मिलित है. मां ही अपने बच्चों को लालन-पालन कर बड़ा करती है. इनके बिना मानव मात्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. इस मौके पर प्रमीला देवी, गायत्री देवी, रूखिया देवी, पूनम देवी, संगीता देवी, रेखा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.