भाकपा का पंचायत सम्मेलन
तरवारा . रविवार को भाकपा माले का पंचायत सम्मेलन तरवारा में हुआ. इस दौरान गोरेयाकोठी प्रखंड प्रभारी नथुनी प्रसाद ने कहा कि नीतीश सरकार किसान विरोधी है. इस सरकार में लूट, हत्या, रेप आदि घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. इस मौके पर टुनटुन साह, गौतम साह, उमेश बारी, ताहिर हुसैन, कलामुद्दीन, रामानंद शर्मा, बली […]
तरवारा . रविवार को भाकपा माले का पंचायत सम्मेलन तरवारा में हुआ. इस दौरान गोरेयाकोठी प्रखंड प्रभारी नथुनी प्रसाद ने कहा कि नीतीश सरकार किसान विरोधी है. इस सरकार में लूट, हत्या, रेप आदि घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. इस मौके पर टुनटुन साह, गौतम साह, उमेश बारी, ताहिर हुसैन, कलामुद्दीन, रामानंद शर्मा, बली राम आदि उपस्थित थे. मारपीट में एक को जेलबड़हरिया . थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी बाजार के पश्चिम टोला के अफसर अली को शनिवार की रात में स्थानीय सरपंच यासीन कुरैशी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. अभियुक्त अफसर अली को रविवार को पुलिस ने जेल भेज दिया.