रंजीत हत्याकांड में पुलिस सुस्त, एक आरोपित हो सका गिरफ्तार
प्रभात फॉलोअप गोरेयाकोठी पुलिस ने जांच के दौरान असलम को किया था गिरफ्तार सीवान. जीवी नगर के जगदीशपुर निवासी रंजीत सिंह की हत्या के मामले में नामजद चार आरोपितों में मात्र एक की ही गिरफ्तारी हो सकी है. शनिवार की शाम वाहन जांच के दौरान गोरेयाकोठी पुलिस ने जीवी नगर निवासी असलम मियां को चोरी […]
प्रभात फॉलोअप गोरेयाकोठी पुलिस ने जांच के दौरान असलम को किया था गिरफ्तार सीवान. जीवी नगर के जगदीशपुर निवासी रंजीत सिंह की हत्या के मामले में नामजद चार आरोपितों में मात्र एक की ही गिरफ्तारी हो सकी है. शनिवार की शाम वाहन जांच के दौरान गोरेयाकोठी पुलिस ने जीवी नगर निवासी असलम मियां को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था, जो रंजीत हत्याकांड में नामजद है. इस मामले में नामजद अजीत कुमार, मेराज अहमद और एक अन्य को गिरफ्तार करने में बसंतपुर पुलिस विफल रही है. बसंतपुर थाना क्षेत्र के बगहां गांव में अपने संबंधी के यहां पहुंचे रंजीत की आरोपितों ने चाकू से गोद कर 29 अप्रैल को हत्या कर दी थी. मृतक के चाचा के बयान पर थाना कांड संख्या 61/15 दर्ज किया गया था. बताते हैं कि रंजीत भी आपराधिक चरित्र का था. उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. बसंतपुर थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है और उन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. घटना के कारणों की भी जांच की जा रही है.