धनौती में छापामार दल पर हमले के बाद तनाव बरकरार

फॉलोअपउत्पाद विभाग ने हमलावरों पर मुकदमे के लिए दिया आवेदनग्रामीणों ने कहा, उत्पाद विभाग व पुलिस की शह में चल रहा अवैध शराब का कारोबारसीवान.सदर प्रखंड के धनौती में अवैध शराब के कारोबार का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है.छापेमारी करने गयी उत्पाद टीम पर हमले के दूसरे दिन विभाग ने आरोपितों खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 6:04 PM

फॉलोअपउत्पाद विभाग ने हमलावरों पर मुकदमे के लिए दिया आवेदनग्रामीणों ने कहा, उत्पाद विभाग व पुलिस की शह में चल रहा अवैध शराब का कारोबारसीवान.सदर प्रखंड के धनौती में अवैध शराब के कारोबार का मामला एक बार फिर तूल पकड़ने लगा है.छापेमारी करने गयी उत्पाद टीम पर हमले के दूसरे दिन विभाग ने आरोपितों खिलाफ मुकदमे के लिए आवेदन दिया है.उधर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस तथा उत्पाद विभाग के संरक्षण में ही यह अवैध धंधा चल रहा है, जिस पर लीपापोती के लिए कुछ ग्रामीणों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रताडि़त किये जाने की साजिश रची जा रही है.छापा मारने गये उत्पाद विभाग का कहना था कि अवैध शराब की बिक्री तथा निर्माण में लगे लोगों ने ही उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया. इस दौरान सैफ जवान से इंसास छीनने की कोशिश की गयी. इस दौरान एक कारतूस गायब हो गया. साथ ही हमलावरों ने बरामद की गयी साढ़े छह किलो पॉली फिल्म,सौ लीटर स्पिरिट समेत अन्य सामान छीन लिये. इस मामले में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक मामून रसीद व संतोष कुमार पाठक ने धनौती ओपी को आवेदन दिया है. हालांकि धनौती थाना प्रभारी अजय कुमार मिश्र ने आवेदन मिलने से इनकार किया है.उधर, गांव में अवैध शराब का निर्माण का विरोध करने वाले ग्रामीण कलावती देवी,लीलावती देवी,शांति देवी,सरस्वती देवी,कमलावती देवी,फुलझरी देवी समेत अन्य का कहना है कि प्रशासन को इन मामलों में ठोस कार्रवाई करनी चाहिए. निर्दोष लोगों पर कार्रवाई का विरोध किया जायेगा.दूसरी तरफ लोगों का कहना है कि सिविल ड्रेस में आये उत्पाद विभाग तथा कुछ प्राइवेट लोगों ने घर पर तोड़-फोड़ की. इस बीच घटना के बाद से गांव में तनाव व्याप्त है.

Next Article

Exit mobile version