एक माह से एफआइआर दर्ज कराने के लिए भटक रहे हैं परिजन

सीवान : मैरवा थाने के लक्ष्मीपुर गांव से गत दो अप्रैल को आइआइटी मेंस की परीक्षा देने गये छात्र मिथिलेश कुमार सिंह का करीब एक माह बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. गायब छात्र के परिजन घटना की एफआइआर दर्ज कराने के लिए पुलिस विभाग के हाकिमों के पास चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 12:54 AM
सीवान : मैरवा थाने के लक्ष्मीपुर गांव से गत दो अप्रैल को आइआइटी मेंस की परीक्षा देने गये छात्र मिथिलेश कुमार सिंह का करीब एक माह बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. गायब छात्र के परिजन घटना की एफआइआर दर्ज कराने के लिए पुलिस विभाग के हाकिमों के पास चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है.
जब छात्र मिथिलेश तीन-चार दिनों तक परीक्षा देकर नहीं लौटा तो उसके परिजन उसे खोजने के लिए गया गये. गया पुलिस ने छात्र के मोबाइल का टावर लोकेशन देखा और बताया कि उसका पांच तारीख को अंतिम बार टावर का लोकशन पटना है. इसलिए पटना में एफआइआर दर्ज होगी.
छात्र के परिजन जब एफआइआर दर्ज करने के लिए पटना पहुंचे, तो पुलिस ने बताया कि चूंकि वह मैरवा से परीक्षा देने निकला है. इस लिए मैरवा में एफआइआर दर्ज होगी. मैरवा आने पर मैरवा पुलिस ने छात्र के मोबाइल का पुन: कॉल डिटेल्स व टावर लोकेशन निकाल कर परिजनों को दिया तथा कहा कि मामले की एफआइआर पटना में ही दर्ज होगी.
मैरवा पुलिस द्वारा जब एफआइआर दर्ज नहीं की गयी, तो परिजनों ने विभाग के हाकिमों से मिल कर एफआइआर दर्ज करने की गुहार लगायी. लेकिन करीब 15 दिनों बाद भी हाकिमों से गुहार लगाने का कोई असर नहीं दिखा. परिजन छात्र मिथिलेश की तलाश में भटक रहे हैं. मैरवा थानाप्रभारी अखिलेश मिश्र ने बताया कि मामला हमारे क्षेत्रधिकार से बाहर का है. गायब छात्र के परिजनों ने हमारे वरीय ऑफिसरों से बात की है.
उनको बता दिया गया है कि कहां पर एफआइआर दर्ज होगी. परिवारवालों को गायब छात्र के मोबाइल का डिटेल्स उपलब्ध करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिली है कि छात्र का पता आज परिवार वालों को चला है. उसे खोजने गये हैं.

Next Article

Exit mobile version