दरौंदा में पहली बार विधायक ने लगाया जनता दरबार

दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सिरसांव ग्राम कचहरी भवन में सोमवार को दरौंदा की जदयू विधायक कविता कुमारी ने लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचना है.मौके पर विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 12:57 AM
दरौंदा : प्रखंड मुख्यालय स्थित सिरसांव ग्राम कचहरी भवन में सोमवार को दरौंदा की जदयू विधायक कविता कुमारी ने लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचना है.मौके पर विधानसभा क्षेत्र के दूर-दराज से आये लोगों की समस्याओं को सुना. उन्होंने कहा कि अपने स्तर से वे इस समस्याओं के निदान के लिए हर संभव प्रयास कर करेंगी. मौके पर मामलों को संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देकर उनका समाधान किया गया, जिसमें इंदिरा आवास, बीपीएल से संबंधित, चापाकल एवं अन्य समस्याओं का समाधान किया गया.
मौके पर बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अशोक कुमार चौधरी, सीडीपीओ सुनीता, विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष सुनील प्रसाद कुशवाहा, विजय प्रसाद वर्मा, कौलेश सिंह, अशोक सिंह, विक्र मा प्रसाद, बुलू सिंह, मधेश प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version