कट्टे का भय दिखा बाइक लूटी
दरौली . थाना क्षेत्र स्थित शाम देवी स्थान के समीप सोमवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने कट्टे का भय दिखा कर एक व्यवसायी की मोटर साइकिल लूट ली. बाइक सवार गुठनी मोड़ से अपने घर जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब थाना क्षेत्र […]
दरौली . थाना क्षेत्र स्थित शाम देवी स्थान के समीप सोमवार की रात्रि अज्ञात अपराधियों ने कट्टे का भय दिखा कर एक व्यवसायी की मोटर साइकिल लूट ली. बाइक सवार गुठनी मोड़ से अपने घर जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब थाना क्षेत्र के ओइनी गांव निवासी भानू सिंह के पुत्र अनिल कुमार सिंह मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ स्थित अपनी मेडिकल की दुकान बंद कर देर शाम घर जा रहे थे. जैसे ही वह शाम देवी के समीप पहुंचे, पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने गाड़ी रोक कनपट्टी पर कट्टा सटा दिया और हीरो होंडा स्पलेंडर प्रो मोटरसाइकिल यूपी 52 एस- 3860 लूट ली. इस संबंध में भानू ने थाने में आवेदन देकर तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.ठनका गिरने से युवक की मौतदरौली . मंगलवार की सुबह ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक थाना क्षेत्र के टिकुलिया गांव निवासी राम जी राम का 32 वर्षीय पुत्र मनोज कु मार राम है. घटना के वक्त मनोज गांव के समीप भैंस चरा रहा था. ठनका गिरने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. मृतक मनोज राम मुंबई स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. गत दिन अपने चाचा हरि कृष्ण राम की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए घर आया था. मृतक के दो संतान हैं. बड़ा बेटा पांच वर्ष का नीरज कुमार व छोटी बेटी तीन वर्ष की ज्योति कुमारी है.