एएनएम को दिया गया प्रशिक्षण

सिसवन . रेफरल अस्पताल में मंगलवार को सब सेंटरों पर पद स्थापित एएनएम को को हिमोग्लोविन जांच का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. एएनएम को बताया गया कि गर्भवती महिला की एएनसी जांच के दौरान हिमोग्लोविन के एचवी प्रतिशत की जांच करना आवश्यक है. एएनएम को जांच के लिए आवश्यक सामग्री भी वितरित की गयी. प्रशिक्षण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 8:04 PM

सिसवन . रेफरल अस्पताल में मंगलवार को सब सेंटरों पर पद स्थापित एएनएम को को हिमोग्लोविन जांच का विशेष प्रशिक्षण दिया गया. एएनएम को बताया गया कि गर्भवती महिला की एएनसी जांच के दौरान हिमोग्लोविन के एचवी प्रतिशत की जांच करना आवश्यक है. एएनएम को जांच के लिए आवश्यक सामग्री भी वितरित की गयी. प्रशिक्षण डॉ एएस खान , प्रबंधक उलाउद्दीन, टेक्नीशियन रवि रंजन ने दिया. कार्यकर्ताओं की सक्रियता से भाजपा बनेगी मजबूतमेहंदार में हुई विधान सभा स्तरीय कार्यशाला सिसवन . मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के मेहंदार में भाजपा की दरौंदा विधान सभा स्तरीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य व विधान पार्षद सत्येंद्र कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की सक्रियता से पार्टी मजबूत होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा बिहार में विकास के लिए चलायी जा रही योजनाओं का प्रचार करने की अपील की. कार्यशाला की शुरुआत शिवम प्रियम उर्फ टिंकू के मंगलाचरण व पं दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि से हुई. सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु सिंह, उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, मुरलीधर राय, व्यास सिंह, रामेश्वर सिंह, प्रदीप कुमार रोज, हैप्पी यादव, ऋषि सिंह, भरत सिंह, विनय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे. मेराजुलनबी कॉन्फ्रेंस 16 को हसनपुरा . सरजमीन सेमरी, हसनपुरा, बरागांवा पर मेराजुलनबी कॉन्फ्रेंस का आयोजन 16 मई को होगा, जिसमें हजरत ओलमाओं मौलाना आसिफ इकबाल, गिरिडीह, झारखंड, यूपी के कानपुर के हजरत मौलाना मोख्तार रूमी और अन्य लोग शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version