कमेटी के आधार पर रिपोर्ट के इंतजार में हड़ताली शिक्षक
हसनपुरा . प्रखंड क्षेत्र के सभी नियोजित शिक्षकों की एक माह से चल रही हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. सरकार द्वारा सोमवार को फैसला होना था, मगर सरकार नियोजित शिक्षकों के बारे में रिपोर्ट देगी,उसका इंतजार कर रहे हैं. नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल जारी रखने की अपील की है. वहीं हड़ताल से स्कूलों में […]
हसनपुरा . प्रखंड क्षेत्र के सभी नियोजित शिक्षकों की एक माह से चल रही हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. सरकार द्वारा सोमवार को फैसला होना था, मगर सरकार नियोजित शिक्षकों के बारे में रिपोर्ट देगी,उसका इंतजार कर रहे हैं. नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल जारी रखने की अपील की है. वहीं हड़ताल से स्कूलों में पठन-पाठन पूर्ण रूप से बाधित है. एक तरफ सरकार के रवैये से शिक्षक परेशान हैं, तो दूसरी तरफ बच्चों के अभिभावक भी हड़ताल से परेशान हैं. इस दौरान परवेज अशरफ, संजय यादव, प्रह्लाद राम, मूसा राम, प्रभात कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. बरात की बोलेरो ने महिला को मारी ठोकर, घायल तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर गांव में रविवार को फखरूद्दीनपुर की तरफ बरात में जा रही बोलेरो के चालक ने अनियंत्रित हो कर सड़क की बगल में बैठी एक महिला को धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल है गयी. जानकारी के अनुसार दीनदयाल पुर गांव की जानकी यादव की पत्नी कंुवारी देवी अपने दरवाजे पर बैठी थी, तभी बरात में जा रही बोलेरो एक-दूसरे को ओवर टेक करने के दौरान अनियंत्रित हो गयीं और दरवाजे पर बैठी कुंवारी देवी को धक्का मार दिया. ग्रामीणों ने उसी बरात में जा रही दूसरी बोलेरो को पकड़ लिया.घायल महिला का इलाज सीवान के किसी निजी चिकित्सालय में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने पर जीबी नगर थानाध्यक्ष उद्धव सिंह, पुअनि गौरीशंकर बैठा, सअनि रामसागर सिंह, सुशील पासवान आदि सोमवार को मौके पर पहंुच कर जब्त बोलेरो को थाने लाने के लिए पहुंचे, तो ग्रामीणों ने विरोध किया, जिससे पुलिस को बैरंग लौटना पड़ा.समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी.