profilePicture

मैरवा में गोली मार कर युवक की हत्या

मैरवा : सोमवार को हुए मामूली विवाद को लेकर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर 32 वर्षीय युवक की हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह चार बाइकों पर सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधी थाना क्षेत्र के सेवतापुर मालिकान गांव पहुंचे और आते ही फायरिंग शुरू दी. घटना मंगलवार की सुबह 10:30 बजे पूर्वाह्न् […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 11:24 PM
मैरवा : सोमवार को हुए मामूली विवाद को लेकर बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर 32 वर्षीय युवक की हत्या कर दी. मंगलवार की सुबह चार बाइकों पर सवार आधा दर्जन से अधिक अपराधी थाना क्षेत्र के सेवतापुर मालिकान गांव पहुंचे और आते ही फायरिंग शुरू दी.
घटना मंगलवार की सुबह 10:30 बजे पूर्वाह्न् की है. घटना में जितेंद्र कुमार सिंह उर्फ जीतन सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीण इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही जितेंद्र सिंह की मौत हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मैरवा-नौतन मुख्य मार्ग को जाम कर आगजनी व प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे घंटों आवागमन बाधित रहा . घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार मिश्र व मैरवा इंस्पेक्टर अवधेश नारायण सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी अशोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और समाचार प्रेषण तक वहां मौजूद थे. एएसपी ने बताया कि एक दिन पूर्व घर के पास सड़क निर्माण के लिए ईंट-बालू आदि गिराने को लेकर ठेकेदार के मुंशी से विवाद हुआ था.
इसी मामले को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतक के चाचा रंगबहादुर सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इस मामले में कुख्यात राका तिवारी के भाइयों का नाम आया है. मामले में मैरवा के गंधु छापर निवासी त्रिभुवन तिवारी, जयनारायण तिवारी, विनोद तिवारी समेत सात व अज्ञात तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन मिला है. एएसपी ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version