भूकंप के झटके के बाद आज से स्कूलों में गरमी छुट्टी
सरकार के आदेश पर अमल का डीएम ने दिया निर्देश सीवान : भूकंप के झटकों के बाद उत्पन्न हुई दहशत को देखते हुए बुधवार से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. हालांकि सरकार के फरमान के मुताबिक यह अवकाश गरमी को देखते हुए दिया गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक […]
सरकार के आदेश पर अमल का डीएम ने दिया निर्देश
सीवान : भूकंप के झटकों के बाद उत्पन्न हुई दहशत को देखते हुए बुधवार से सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
हालांकि सरकार के फरमान के मुताबिक यह अवकाश गरमी को देखते हुए दिया गया है. जिला प्रशासन के मुताबिक हर वर्ष होने वाली गरमी छुट्टी के क्रम में ही यह अवकाश किया गया है.
जिला प्रशासन के हवाले से जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कहा कि कक्षा एक से 12 वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में गरमी की छुट्टी कर दी गयी है, जिसका अनुपालन हर हाल में विद्यालय प्रशासन को करना होगा. इसका उल्लंघन करने पर विभागीय कार्रवाई होगी.