profilePicture

फिर आये भूकंप ने लोगों को दहलाया

महाराजगंज : मंगलवार को अपराह्न् आये भूकंप के झटके लोग दहल गये. गत माह 25, 26 व 27 अप्रैल को आये झटकों को लोग भूले भी नहीं थे कि ताजा झटकों से सहमे लोग घर छोड़ बाहर मैदान में भाग निकले. लोगों में काफी बेचैनी देखी गयी. भूकंप के झटके को लेकर महाराजगंज के एसडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2015 11:27 PM
महाराजगंज : मंगलवार को अपराह्न् आये भूकंप के झटके लोग दहल गये. गत माह 25, 26 व 27 अप्रैल को आये झटकों को लोग भूले भी नहीं थे कि ताजा झटकों से सहमे लोग घर छोड़ बाहर मैदान में भाग निकले. लोगों में काफी बेचैनी देखी गयी.
भूकंप के झटके को लेकर महाराजगंज के एसडीओ मनोज कुमार ने पूरे अनुमंडल क्षेत्र में हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में आम जनता की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखने की हिदायत दी गयी. साथ ही होनेवाली क्षति की अविलंब सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
हसनपुरा में भूकंप के झटके से लोग सहमे
हसनपुरा : पिछले दिनों आये भयंकर भूकंप के झटकों के भय से अभी लोग उबर भी नहीं सके थे कि मंगलवार अपराह्न् 12:33 बजे आये भूकंप से एक बार फिर लोग दहशत में आ गये. भूकंप के झटके महसूस होते ही सभी लोग अपने-अपने घरोंको छोड़ कर खुले मैदान की तरफ भाग निकले. मंगलवार को 12:33 में पहला तथा 1:11 बजे दूसरा झटका महसूस किया गया.
लगातार दो झटकों से लोग काफी सहम गये हैं. हालांकि मंगलवार को आये भूकंप में हसनपुरा में किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. बताते चलें कि पिछले निनों आये भयंकर भूकं प के झटके की खबर सुन कर उसरी विशुनपुरा गांव निवासी विजय शर्मा के 23 वर्षीय पुत्र साकेत कुमार व अरंडा पंचायत के नवादा गांव निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध की हृदय गति रु क जाने से मौत हो गयी थी.

Next Article

Exit mobile version