13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर कांपी धरती, दहशत में आये लोग

दीवार से दबने व दिल का दौरा पड़ने से दो की मौत, घरों व कार्यालयों से बाहर निकले लोग मंगलवार को तकरीबन आधे घंटे के अंतराल में दो बार आये भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गये. इस दौरान शहर के दक्षिण टोला स्थित अपने ननिहाल में आये एक छह वर्षीय बच्चे की […]

दीवार से दबने व दिल का दौरा पड़ने से दो की मौत, घरों व कार्यालयों से बाहर निकले लोग
मंगलवार को तकरीबन आधे घंटे के अंतराल में दो बार आये भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गये. इस दौरान शहर के दक्षिण टोला स्थित अपने ननिहाल में आये एक छह वर्षीय बच्चे की दीवार गिरने से उससे दब कर मौत हो गयी, वहीं एक अन्य बालक घायल हो गया, तो जीरादेई प्रखंड के ठेपहां में दिल का दौरा पड़ने से एक अधेड़ की मौत हो गयी.भूकंप के बाद से घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा.
मालूम हो कि नेपाल में भूकंप की विनाश लीला के बाद से ही लोगों में तकरीबन एक सप्ताह तक दहशत बरकरार रही. इसके एक पखवारे बाद एक बार फिर भूकंप के झटकों से लोगों के होश उड़ गये.अपराह्न् 12.35 बजे व दूसरी बार अपराह्न् 01.09 बजे भूकंप का झटका आया. धरती डोलने का एहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आये.
सीवान : करीब एक पखवारे पहले आये तीन दिनों तक भूकंप के झटकों के खौफ से लोग अभी उबरे भी नहीं थे कि मंगलवार को करीब उसी समय आये भूकंप के दो झटकों ने लोगों को एक बार फिर दहशत में ला दिया. इस क्रम में शहर के दक्षिण टोले में दीवार गिरने से दब कर छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी.
मृतक लाल बाबू चौहान का छह वर्षीय पुत्र सूरज चौहान है,जो मैरवा का मूल निवासी है.वह अपने नाना फेंकू चौहान के घर आया हुआ था.उधर, भूकंप के दौरान दहशत से जीरादेई प्रखंड के ठेपहां में एक वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक 62 वर्षीय रामदेव पांडे अपने घर में सो रहे थे. इस दौरान अचानक दहशत के वक्त परिजनों के मुताबिक दिल का दौरा पड़ने से रामदेव की मौत हो गयी.
शहर के प्रमुख मार्गो पर लगा रहा जाम : भूकंप का झटका आते ही लोग अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थान तलाशने के लिए सड़क व अन्य खाली स्थान की तरफ भाग चले. इसके चलते सड़कों पर जाम लग गया. शहर के राजेंद्र पथ, कचहरी रोड, थाना रोड, बबुनिया मोड़, छपरा रोड समेत अन्य प्रमुख मार्ग पर ही एक घंटे तक लोग जमे रहे, जिससे वाहनों की आवाजाही ठप हो गयी. धीरे-धीरे आवागमन सामान्य हुआ.
कई मकानों में आयी दरार : भूकंप के दौरान कई स्थानों पर घरों में दरार आ गयी. असांव थाना क्षेत्र के गहिलापुर में दीनानाथ राम के मकान में दरार आ गयी है. घरवालों के मुताबिक मकान में तकरीबन 12 फुट से अधिक दरार नजर आ रही है. इसके अलावा रघुनाथपुर प्रखंड के राजपुर में दो मकानों में दरार आने की खबर है.भगवानुपर प्रखंड मुख्यालय व खैरवा के मंदिर में भी दरार आ गयी है.
सरकारी दफ्तरों में हो गयी अघोषित छुट्टी : धरती कांपने का आभास होते ही समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय समेत सभी सरकारी दफ्तरों में मौजूद कर्मचारी कार्यालय छोड़ कर बाहर निकल आये. इसके बाद से कार्यालयों में कोई कामकाज नहीं हुआ.
दहशत के चलते कर्मचारी बाहर ही जमे रहे. इसके बाद धीरे-धीरे कार्यालयों में ताला बंद हो गया.
इंटरनेट फेल होने से ठप रहा बैंक का कार्य : भूकंप का असर दूरसंचार सेवा पर भी पड़ा. काफी देर तक लैंड लाइन व मोबाइल सेवा ठप रहा. इसके बाद मोबाइल सेवा सामान्य होने पर भी इंटरनेट फेल रहा. इसके चलते बैंक व सर्वर से जुड़े अन्य विभागों का कार्य ठप हो गया.उधर, दहशत से ग्राहक भी बैंक में नजर नहीं आ आये तथा कई बैंकों में समय से पहले ही ताला बंद हो गया.
सुरक्षित स्थान के तलाश में डीएवी की चहारदीवारी टूटी : शहर में भूकंप के झटके आने के बाद बड़ी संख्या में लोग डीएवी महाविद्यालय के ग्राउंड में शरण लिये रहे. इस दौरान मैदान में जल्द जाने के प्रयास में लोगों ने चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया. मालूम हो कि एक पखवारे पूर्व आये भूकंप के दौरान भी लोगों ने इसी चहारदीवारी को ध्वस्त कर दिया था, जिसे महाविद्यालय प्रशासन ने निर्माण करा दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें