जमीन विवाद में दो घायल
हसनपुरा . गुरुवार को एमएच नगर थाने के पुरैना गांव में देर शाम गैरमजरूआ आम जमीन पर कब्जा करने के दौरान मारपीट हो गयी, जिसमें नक यादव का पुत्र तारकेश्वर यादव एवं भोज यादव का पुत्र भोला यादव घायल हो गया. घायलों का इलाज पीएचसी में हसनपुरा में कराया गया. दोनों घायलों ने लिखित आवेदन […]
हसनपुरा . गुरुवार को एमएच नगर थाने के पुरैना गांव में देर शाम गैरमजरूआ आम जमीन पर कब्जा करने के दौरान मारपीट हो गयी, जिसमें नक यादव का पुत्र तारकेश्वर यादव एवं भोज यादव का पुत्र भोला यादव घायल हो गया. घायलों का इलाज पीएचसी में हसनपुरा में कराया गया. दोनों घायलों ने लिखित आवेदन थाने में दिया है, जिसमें इंद्रदेव, सुनील, भुआली एवं अन्य को अभियुक्त बनाया गया है. घटना के बारे में बताया जाता है कि तारकेश्वर के घर के सामने गैरमजरूआ आम जमीन है, जिस पर पहले से खोप रखा हुआ था. तभी उक्त लोगों में मारपीट हो गयी. दोनों तरफ से लाठियां चलने लगीं, जिसमें एक तरफ के तारकेश्वर यादव का सिर फट गया व भोला यादव का हाथ कट गया. घटना बुधवार की शाम की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.