जिला पार्षद पर हुआ जानलेवा हमला
असांव (सीवान) : थाना क्षेत्र के सहसरांव परसा टोला निवासी व जिला पार्षद छोटे लाल यादव पर बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. पर, वे बाल-बाल बच गये. अपराधियों ने हमला उस समय किया, जब जिला पार्षद अपने कमरे में सो रहे थे. गोली उन्हें लगने के बजाय दीवार से टकरा गयी. […]
असांव (सीवान) : थाना क्षेत्र के सहसरांव परसा टोला निवासी व जिला पार्षद छोटे लाल यादव पर बुधवार की रात अज्ञात अपराधियों ने हमला कर दिया. पर, वे बाल-बाल बच गये. अपराधियों ने हमला उस समय किया, जब जिला पार्षद अपने कमरे में सो रहे थे. गोली उन्हें लगने के बजाय दीवार से टकरा गयी. जिला पार्षद श्री यादव अपने कमरे में सो रहे थे.