तीन शवों की शिनाख्त पुलिस के लिए चुनौती

रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के बालपार गांव स्थित सरयू नदी के रकौली घाट के सोता से तीन शवों बरामदगी के बाद उनकी शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. शवों की पहचान होने पर मौत के पीछे किसी बड़े राज के खुलने के आसार से इनकार नहीं किया जा सकता. इस बीच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 9:37 AM
रघुनाथपुर : थाना क्षेत्र के बालपार गांव स्थित सरयू नदी के रकौली घाट के सोता से तीन शवों बरामदगी के बाद उनकी शिनाख्त करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है. शवों की पहचान होने पर मौत के पीछे किसी बड़े राज के खुलने के आसार से इनकार नहीं किया जा सकता. इस बीच गुरुवार को पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया,जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है.
मालूम हो कि बुधवार की तड़के रकौली घाट के सोते से पुलिस ने तीन शव बरामद किये थे. तड़के शौच के लिए गये ग्रामीणों की नजर शव पर नजर पड़ी. यह सूचना गांव में तत्काल फैल गयी.उधर इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी.
ग्रामीणों के मुताबिक नदी के सोते वाले क्षेत्र में पांच सौ मीटर के दायरे में अलग-अलग जगह तीनों शव को देखा गया. शव के सड़ जाने से उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा था. शव दो पुरुष व एक महिला के बताये जाते हैं पुलिस शवों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी हुई है.
एएसपी अशोक कुमार सिंह के निर्देश पर शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.शव का अधिकतर हिस्सा कंकाल के रूप में रह गया है. ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर ही अब पुलिस की कार्रवाई निर्भर है. पुलिस शव बरामदगी के बाद से ही यह आशंका जता रही है कि मौत के बाद दफनाये गये शव हो सकते हैं.जबकि हालात बताते हैं कि बह कर आनेवाला शव नदी की मुख्य धारा से मिलने चाहिए.जबकि तीनों शव सोते से मिले हैं. मुख्य नदी की धारा व सोते की दूरी काफी अधिक है. दिसंबर के बाद नदी का जल स्तर तेजी से नीचे चला जाता है. ऐसे में सोते व नदी की धारा न मिले होने के चलते शवों का सोते में आना रहस्य है.
वहीं लोगों का यह भी मानना है कि पूर्व में हत्या कर सोते में डूबो दिया गया होगा,जो सड़ने के बाद उपरी सतह पर आ गये. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.चौकीदार की सूचना पर यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version