बंदी के आदेश के बावजूद चल रहे विद्यालय
फोटो: 13 आदेश के बावजूद खुला रहा विद्यालयसीवान . गरमी को लेकर सरकार द्वारा विद्यालय बंद करने के आदेश देने के बावजूद भी जिले में कई विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं. सरकार के आदेश की हो रही सरेआम अवहेलना के बाद भी विभागीय पदाधिकारी मौन हंै. इधर, विद्यालय चलने व गरमी का मौसम होने […]
फोटो: 13 आदेश के बावजूद खुला रहा विद्यालयसीवान . गरमी को लेकर सरकार द्वारा विद्यालय बंद करने के आदेश देने के बावजूद भी जिले में कई विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं. सरकार के आदेश की हो रही सरेआम अवहेलना के बाद भी विभागीय पदाधिकारी मौन हंै. इधर, विद्यालय चलने व गरमी का मौसम होने के कारण बच्चों को कॉफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को दरौंदा प्रखंड स्थित वीणा मांटेसरी विद्यालय सरकारी आदेश के बावजूद विद्यालय प्रशासन द्वारा खुला रखा गया था. इस विद्यालय में वर्ग आठ तक की पढ़ाई होती है. बच्चों की संख्या चार सौ के करीब है. विद्यालय के निदेशक मणिंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार द्वारा दी गयी बंदी की सूचना सभी छात्रों को नहीं थी, जिसके लिए गुरुवार को छात्रों को बुला कर जानकारी देने के साथ ही विद्यालय को बंद कर दिया गया.