दीपक बने सीवान के नये कार्यपालक अभियंता

सीवान . विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के रूप में दीपक कुमार ने योगदान कर लिया है. इन्होंने दिलीप कुमार का स्थान लिया है, जिनका स्थानांतरण विद्युत उत्पाद विभाग में हो गया है. श्री दीपक इससे पूर्व मुख्यालय पटना में कार्यरत थे. इधर इनके योगदान से जिले के आम जन को बिजली में सुधार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

सीवान . विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के रूप में दीपक कुमार ने योगदान कर लिया है. इन्होंने दिलीप कुमार का स्थान लिया है, जिनका स्थानांतरण विद्युत उत्पाद विभाग में हो गया है. श्री दीपक इससे पूर्व मुख्यालय पटना में कार्यरत थे. इधर इनके योगदान से जिले के आम जन को बिजली में सुधार की उम्मीद जगी है. कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बताया कि सप्लाइ को दुरुस्त करना, मीटर रीडिंग में आने वाली गड़बड़ी को ठीक करना, सही समय पर शिकायतों का निबटारा करना के साथ ही राजस्व को बढ़ाना सर्वोच्च प्राथमिकता है. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यों में तेजी लाने के लिए कर्मचारियों के बीच आपसी तालमेल व विश्वास बनाना बहुत जरूरी है. दो वारंटियों को भेजा गया जेलनौतन . थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव निवासी व वारंटी विशुन देव राजभर व राम प्रवेश राज भर को गिरफ्तार क र जेल भेज दिया गया. थानाप्रभारी रामाज्ञा राय ने बताया कि दोनों कई माह से फरार चल रहे थे.

Next Article

Exit mobile version