किसानों के साथ नाइंसाफी कर रहा प्रशासन

फोटो-23-प्रेसवार्ता करते भाकपा माले जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया.सीवान.भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि किसानों को फसलों का मुआवजा देने के बजाय नियमों का हवाला देकर प्रशासन टालमटोल कर रहा है.वहीं आम आदमी की सुरक्षा करने में प्रशासन नाकाम है.अपराध रोकने के बजाय जनता के सवालों को लेकर संघर्ष करनेवालों को फर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

फोटो-23-प्रेसवार्ता करते भाकपा माले जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया.सीवान.भाकपा माले के जिला सचिव इंद्रजीत चौरसिया ने कहा कि किसानों को फसलों का मुआवजा देने के बजाय नियमों का हवाला देकर प्रशासन टालमटोल कर रहा है.वहीं आम आदमी की सुरक्षा करने में प्रशासन नाकाम है.अपराध रोकने के बजाय जनता के सवालों को लेकर संघर्ष करनेवालों को फर्जी मुकदमों में फंसा कर पुलिस प्रताडि़त कर रही है. गुरुवार को जिला कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए जिला सचिव ने यह बातें कहीं. उन्होंने कहा कि 12 मई को समाहरणालय पर धरना का पार्टी ने आयोजन किया था.इस दौरान भूकंप आ जाने से अधिकारी कार्यालय छोड़ कर भाग गये. दूसरे दिन प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला. इस दौरान वार्ता के वक्त जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं का निदान करने के बजाय ठोस जवाब नहीं दिया. पुलिस गरीबों की शिकायतों को नजरअंदाज कर रही है. प्रेस वार्ता में इंसाफ मंच के जिलाध्यक्ष प्रो.जमील, माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रमंडल अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद व इनौस के जिला सचिव सुजीत कुशवाहा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version