19 से मेंहदार में शुरू होगा नव दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ

दरौंदा . सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ धाम के पूरब टीका बाबा स्थान परिसर में आगामी 19 से लेकर 27 मई तक होने वाले नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आयोजनकर्ता व मंदिर के पुजारी श्रीश्री 108 श्री शिवपूजन ब्रह्मचारी जी महाराज ने बताया कि बनारस, अयोध्या, मथुरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

दरौंदा . सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ धाम के पूरब टीका बाबा स्थान परिसर में आगामी 19 से लेकर 27 मई तक होने वाले नौ दिवसीय श्री रुद्र महायज्ञ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. आयोजनकर्ता व मंदिर के पुजारी श्रीश्री 108 श्री शिवपूजन ब्रह्मचारी जी महाराज ने बताया कि बनारस, अयोध्या, मथुरा आदि जगहों से संत-महात्मा महायज्ञ में शामिल होंगे. श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए रात में रामलीला तथा मीना बाजार, टावर झूला, सर्कस आदि की व्यवस्था की गयी है. महायज्ञ को सफल बनाने के लिए आसपास के ग्रामीण लगे हुए हैं. आदित्य आनंद ने दरौंदा का किया नाम रोशनफोटो. 24 आदित्य आनंद.दरौंदा . प्रखंड के बगौरा गांव के बैजनाथ गुप्ता के पोते व नंद किशोर प्रसाद के पुत्र आदित्य आनंद ने आइआइएम की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार व गांव का नाम रोशन किया है. एलआइसी के विकास अधिकारी नंदकिशोर प्रसाद के इकलौते पुत्र ने 2014 में एनआइटी पटना से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की थी व हीरो-मोरो कॉर्प में कार्यरत था. वहीं रह कर परीक्षा की तैयारी करता था. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा व माता-पिता को दिया है.

Next Article

Exit mobile version