रथ को डीएम ने किया रवाना

सीवान. गुरुवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रथ प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथों पर जायेगा और मतदाता सूची के अंतिम प्रारूप प्रकाशन के संबंध में जानकारी का प्रचार- प्रसार करेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2015 1:04 PM

सीवान. गुरुवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन संबंधित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रथ प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथों पर जायेगा और मतदाता सूची के अंतिम प्रारूप प्रकाशन के संबंध में जानकारी का प्रचार- प्रसार करेगा. इस मौके पर उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ दिनेश कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी मनीष श्रीवास्तव उपस्थित थे. डीएम ने निबटाये 144 मामले सीवान. गुरुवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में 144 मामलों की सुनवाई की. उन्होंने इस दौरान कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया. गिरफ्तारी की मांगसीवान. सांसद ओमप्रकाश यादव ने आंदर प्रखंड के जिला पार्षद छोटे लाल यादव पर हुई फायरिंग की घटना की निंदा की है. उन्होंने जिला प्रशासन से अपराधियों की तुरंत शिनाख्त कर यथा शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version