9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नजदीक पेट्रोल व डीजल मिले, तो किसान होंगे खुशहाल

फोटो़ 02- पत्रकारों को संबोधित करते सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल.दरौंदा . केंद्र सरकार देश के सभी कोनों में पेट्रोलियम पदार्थों की कमी नहीं होने देने के प्रति वचन बद्ध है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि देशवासियों को पेट्रोलियम पदाथार्ें को सहज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है़ ये बातें महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन […]

फोटो़ 02- पत्रकारों को संबोधित करते सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल.दरौंदा . केंद्र सरकार देश के सभी कोनों में पेट्रोलियम पदार्थों की कमी नहीं होने देने के प्रति वचन बद्ध है़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि देशवासियों को पेट्रोलियम पदाथार्ें को सहज उपलब्ध कराना सुनिश्चित करना है़ ये बातें महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शुक्रवार को दरौंदा प्रखंड के जलालपुर में ओम सांईं पेट्रोलियम को फीता काट कर उद्घाटन के बाद कहीं़ उन्होंने कहा कि इस पेट्रोल पंप के माध्यम से गांव के लोगों को पेट्रोल और डीजल की सुविधा उपलब्ध होगी़ मौके पर डॉ एस कुमार, लोजपा नेता चंद्रमा मांझी, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ बीके सिंह, डॉ सुधा सिंह, अजय सिंह, शंभु सिंह, अनूप मिश्रा, नीरज कुमार सिंह, भोला सिंह, राजेश्वर सिंह, ओमकार दूबे, कौशल दूबे, सुरेश सिंह आदि मौजूद थे़आंगनबाड़ी की बैठक दिये गये निर्देशदरौंदा . समेकित बाल विकास परियोजना के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित सिरसांव ग्राम कचहरी के परिसर में सेक्टर एक और छह की पंचायत पिनर्थु खुर्द, करसौत, पकवलिया, सिरसांव तथा हड़सर के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं की बैठक हुई़ बैठक में महिला पर्यवेक्षिका अलका रंजन ने सेविकाओं से केंद्र को सुचारु संचालन करने, साफ-सफाई आदि करने का निर्देश दिया. साथ ही केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा़ मौके पर प्रखंड केयर मैनेजर अंशु कुमार, कलस्टर को-ऑर्डिनेटर रवि कुमार ने सेविकाओं को कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी़ बैठक में सेविका लालमती देवी, रंजू देवी, आशा देवी, मालती देवी, सरोज देवी, समीमा खातून, शांति कुमारी व ज्योति कुमारी आदि मौजूद थीं़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें