मतदाता सूची प्रकाशित,संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू
डीएम ने कहा, दो स्थानों पर नाम होने पर होगी कार्रवाईसीवान.विधान सभा चुनाव की भले ही अभी घोषणा नहीं हुई है,पर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत शुक्रवार को मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया.मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा […]
डीएम ने कहा, दो स्थानों पर नाम होने पर होगी कार्रवाईसीवान.विधान सभा चुनाव की भले ही अभी घोषणा नहीं हुई है,पर चुनाव आयोग ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत शुक्रवार को मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया.मतदाता सूची का प्रकाशन करते हुए जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम ढाई माह तक चलेगा. इस दौरान लोग अपना नाम शामिल करने व खारिज कराने के लिए संबंधित फॉर्म भर कर आवेदन कर सकते हैं.उन्होंने कहा कि इस दौरान मतदाताओं से आग्रह है कि वे अपने बीएलओ को आधार कार्ड नंबर, इमेल आइडी व मोबाइल नंबर दर्ज करा दें. अब तक तकरीबन 34 हजार मतदाताओं ने सूचना दर्ज करा दी है. इससे एक से अधिक स्थानों पर एक ही मतदाता के नाम होने की शिकायतें काफी हद तक दूर होंगी. जानबूझ कर जो मतदाता दो स्थानों पर अपना नाम दर्ज कराये हुए हैं,उनकी शिकायत मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 31 जुलाई तक चलेगा.जिले के मतदाताआंे पर एक नजरजिले की आबादी- 36 लाख 70 हजार 683.जिले में कुल मतदाता-21 लाख 79 हजार 126.पुरुष मतदाता-11 लाख 65 हजार 985.महिला मतदाता-10 लाख 13 हजार 95.पुरुष-महिला मतदाता अनुपात-869.थर्ड जेंडर मतदाता-46.जिले में विधान सभा क्षेत्र- आठ.कुल मतदान केंद्र-2058.