सिवान-छपरा रेलखंड पर मजदूर की मौत, विरोध में लोगों ने रोकी ट्रेन
सिवान: बिहार के सिवान जिले के मैरवा स्टेशन पर शनिवार को कार्य के दौरान ट्रेन से कटकर एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना के बाद उग्र भीड़ ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुएजमकर हंगामा किया. इस दौरान भीड़ ने विरोध-प्रदर्शन करते हुये सिवान-छपरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन घंटों तक बाधित […]
सिवान: बिहार के सिवान जिले के मैरवा स्टेशन पर शनिवार को कार्य के दौरान ट्रेन से कटकर एक मजदूर की मौत हो गयी. घटना के बाद उग्र भीड़ ने रेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुएजमकर हंगामा किया. इस दौरान भीड़ ने विरोध-प्रदर्शन करते हुये सिवान-छपरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन घंटों तक बाधित रखा. बाद में रेलवे अधिकारियों की ओर से मृतक के परिजनों को मुआवजा दिये जाने का आश्वासन मिलने के साथ ही ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सका.
जानकारी के मुताबिक मैरवा रेलवे स्टेशन पर कार्य के दौरान ही मजदूर की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. सैकड़ों लोग सिवान-छपरा रेलखंड के मैरवा स्टेशन पर जमा हो गये और रेलवे प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुएट्रेनों की आवाजाही रोक दी. आक्र ोशित भीड़ ने इस दौरान रेलवे अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मृतक के परजिनों को मुआवजा देना की मांग कर लगे. प्रदर्शनकारियों ने करीब चार घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया. बाद में मृतक के परजिनों को मुआवजा देने का आश्वासन मिलने के बाद ट्रैक को खाली कराया जा सका. जिसके बाद सिवान-छपरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो सका.