बैंकिंग प्रतिस्पर्धा में शामिल हो गया प्रधान डाकघर
फोटो- 09 उद्घाटन करते डाक अधीक्षक सत्य नारायण प्रसाद. प्रधान डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का हुआ उद्घाटन सीवान. शनिवार को प्रधान डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन डाक अधीक्षक सत्य नारायण प्रसाद ने फीता काट व लोकार्पण कर किया. ग्राहकों को बैंकों जैसी सुविधा मुहैया कराने के लिए यह पहल डाक विभाग ने […]
फोटो- 09 उद्घाटन करते डाक अधीक्षक सत्य नारायण प्रसाद. प्रधान डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का हुआ उद्घाटन सीवान. शनिवार को प्रधान डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा का उद्घाटन डाक अधीक्षक सत्य नारायण प्रसाद ने फीता काट व लोकार्पण कर किया. ग्राहकों को बैंकों जैसी सुविधा मुहैया कराने के लिए यह पहल डाक विभाग ने की है. प्रधान डाकघर के पूर्ण रूप से सीबीएस हो जाने से ग्राहकों को बैंकों जैसी सुविधा मिलेगी. अब उन्हें बैंकों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. वे देश के किसी भी कोने से पैसों का लेन-देन आसानी से कर सकेंगेे. यही नहीं डाकघर के सीबीएस हो जाने से यहां के ग्राहकों को सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेगी, जिससे उन्हें मानसिक व शारीरिक थकान से राहत मिलेगी. साथ ही डाकघर ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए विभिन्न तरह की स्कीम चलायी हैं, जिनमें मासिक स्कीम , टाइम डिपोजिट, फिक्स्ड डिपोजिट प्रमुख हैं. जल्द ही डाक विभाग द्वारा ग्राहकों की सुविधा देखते हुए एटीएम की सुविधा भी मिलेगी. डाक अधीक्षक श्री प्रसाद ने बताया कि ग्राहकों को डाकघर द्वारा एटीएम कार्ड भी उपलब्ध कराया जायेगा. मौके पर डाकपाल श्याम बाबू चौधरी, डाक निरीक्षक विनय कुमार दूबे, दीप नारायण सिंह, ध्रुप कुमार वर्मा, अभिषेक कुमार, कृष्णा कुमार, लाल बाबू साह, मृत्युंजय कुमार उपस्थित थे.