उत्पाद विभाग ने दर्ज करायी एफआइआर
छापेमारी दल पर हमला कर आरोपित को छुड़ाने का आरोपलउआन गांव के छह लोगों को किया गया आरोपितग्रामीणों पर हमला कर जवानों का हथियार लूटने का आरोपसीवान . उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने शनिवार को बड़हरिया थाने में शुक्रवार को छापेमारी दल पर हमले के मामले में एफआइआर दर्ज कर छह […]
छापेमारी दल पर हमला कर आरोपित को छुड़ाने का आरोपलउआन गांव के छह लोगों को किया गया आरोपितग्रामीणों पर हमला कर जवानों का हथियार लूटने का आरोपसीवान . उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने शनिवार को बड़हरिया थाने में शुक्रवार को छापेमारी दल पर हमले के मामले में एफआइआर दर्ज कर छह लोगों को आरोपित किया है. एफआइआर में गौरीशंकर मांझी,राजेंद्र मांझी,जलेबी मांझी, मुन्ना मांझी, डल्लू मांझी तथा बल्ला मांझी को नामजद किया गया है. एफआइआर में मनोज कुमार राय ने कहा है कि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह में छापेमारी कर गौरीशंकर मांझी को चुलाई गयी शराब व जावा महुआ के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद पीछे से महिलाओं व ग्रामीणों ने लाठी-डंडा,ईंट-पत्थर से हमला बोल कर आरोपित गौरी शंकर मांझी को छुुड़ा लिया और बरामद देशी शराब तथा जावा महुआ को नष्ट कर दिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि हमलावरों ने जवानों के हथियार को लूटने का भी प्रयास किया. इस दौरान हमलावरों ने वरदी को फाड़ कर टोपी व बैज को छीन लिया. मनोज कुमार राय ने बताया कि घटना के संबंध में एफआइआर दर्ज करा दी गयी है.