24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

44 पैक्स में नये चेहरे को मिला प्रतिनिधित्व का मौका

सीवान. जिले में 200 पैक्स में अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव संपन्न हो गया है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार जिले में कुल 206 पैक्स के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना था लेकिन 200 पैक्स में ही चुनाव संपन्न हो सका. तीन पैक्स में कोरम के अभाव के कारण तो तीन पैक्स का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थगित कर दिया.

संवाददाता,सीवान. जिले में 200 पैक्स में अध्यक्ष समेत कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव संपन्न हो गया है. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निर्देशानुसार जिले में कुल 206 पैक्स के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव होना था लेकिन 200 पैक्स में ही चुनाव संपन्न हो सका. तीन पैक्स में कोरम के अभाव के कारण तो तीन पैक्स का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थगित कर दिया. चुनाव के बाद मतगणना कराकर जारी परिणाम के अनुसार पूरे जिले में 44 नये चेहरे को पैक्स के प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है तो 38 निर्विरोध अध्यक्ष बने है, वहीं 156 अध्यक्षों ने अपनी-अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे है. इसमें कुछ दो बार, तो कुछ लोग तीन और चार बार लगातार चुनाव जीतते आ रहे है. चुनाव समाप्त होने के बाद सहकारिता विभाग के द्वारा आयोग को रिपोर्ट भी भेज दी गयी है. इधर अब केवल स्थगित हुये चुनाव से संबंधित पैक्स पर ही प्राधिकार के निर्देंशानुसार चुनाव प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. आयोग के तरफ से बड़हरिया में एक और रघुनाथपुर में दो पैक्स का चुनाव स्थगित किया गया था. वहीं गोरेयाकोठी, मैरवा और बड़हरिया में एक -एक पैक्स का चुनाव कोरम के अभाव में नहीं हो पाये थे. इधर नगर निकाय के अंतर्गत आने वाले चार पैक्स में चुनाव को लेकर भी तैयारियां चल रही है. वहां मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन कर दिया गया है.भगवानपुरहाट प्रखंड के शंकरपुर पैक्स व गोरेयाकोठी प्रखंड के मझवलिया पैक्स में नये चेहरा के रूप में युवा प्रत्याशी ने चुनाव जीत दर्ज की है. इन लोगों ने पहली बार चुनाव मैदान में उतरे और चुनाव जीत लिये है. शंकरपुर पैक्स से अरूण कुमार निर्विरोध पैक्स अध्यक्ष बने है. इसी तरह से गोरेयाकोठी प्रखंड के ही गोरेयाकोठी पैक्स से संतोष कुमार सिंह और हरपुर से कुंती देवी ने निर्विरोध अध्यक्ष बने है़ ये लोग रिश्ते में मां-बेटे है. मिली जानकारी के अनुसार 44 नये चेहरे में दरौली में एक, नौतन में तीन, गुठनी में दो,मैरवा में एक, जीरादेई में तीन, रघुनाथपुर में एक, सिसवन में पांच, दरौंदा में पांच, पचरूखी में दो, महाराजगंज में दो, गोरेयाकोठी में चार, सीवान सदर में दो, बसंतपुर में एक, भगवानपुरहाट में दो, बड़हरिया में चार , हुसैनगंज में एक , हसनपुरा में तीन और आंदर में एक पैक्स अध्यक्ष शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें