28 को समाहरणायल पर होगा एक दिवसीय धरना
सीवान. नगर के दक्षिण टोला स्थित एक विद्यालय में भाजपा अतिपिछड़ा मंच की कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा चौहान की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें सीवान में हुई घटनाओं पर चर्चा की गयी. प्रशासन से मांग की गयी कि सभी घटनाओं में शामिल अपराधियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. साथ ही निर्णय लिया गया […]
सीवान. नगर के दक्षिण टोला स्थित एक विद्यालय में भाजपा अतिपिछड़ा मंच की कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष विश्वकर्मा चौहान की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें सीवान में हुई घटनाओं पर चर्चा की गयी. प्रशासन से मांग की गयी कि सभी घटनाओं में शामिल अपराधियों की जल्द-से-जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये. साथ ही निर्णय लिया गया कि 28 मई को समाहरणालय पर एक दिवसीय धरना दिया जायेगा. इसमें प्रदेश के वरीय नेता शामिल होंगे. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रो अभिमन्यु सिंह, सरोज सिंह, प्रदीप कुमार रोज, संजय पांडे, राहुल तिवारी, प्रमील कुमार गोप, चंदन कुमार, अरुण कुमार, नंदकिशोर महतो उपस्थित थे.संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत आंदर . मुख्यालय के एक युवक की मौत रविवार को संदिग्ध स्थिति में हो गयी. उसका पहचान भोला प्रसाद के रूप में हुई है. मालूम हो कि युवक आंदर बाजार स्थित अपनी दुकान पर कार्य कर रहा था. उसी दौरान उसकी मौत हो गयी. आसपास के लोगों ने बताया कि दुकान पर लोग भूकंप की चर्चा लोग कर रहे थे.