भाजपा नेता सुभाष के हमलावर को पुलिस लेगी रिमांड
11 आरोपितों में से तीन हैं जेल में बंदसीवान.भाजपा नेता सुभाष चौहान पर जानलेवा हमले के मामले में जेल में बंद हसन मियां को नगर थाना पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया है. मालूम हो कि घटना के 11 आरोपितों में से तीन जेल में बंद हैं. नगर थाने के […]
11 आरोपितों में से तीन हैं जेल में बंदसीवान.भाजपा नेता सुभाष चौहान पर जानलेवा हमले के मामले में जेल में बंद हसन मियां को नगर थाना पुलिस रिमांड पर लेगी. इसके लिए न्यायालय में आवेदन दिया गया है. मालूम हो कि घटना के 11 आरोपितों में से तीन जेल में बंद हैं. नगर थाने के नवलपुर निवासी व भाजपा नेता सुभाष चौहान पर पिछली एक मई को घर से सीवान आते समय नवलपुर ढाला के समीप दो बाइकों पर सवार बदमाशों ने हत्या की नीयत से गोली मार दी थी. उनका पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. सुभाष ने अपने बयान में एक दिन पूर्व हमलावरों द्वारा धमकी देने की बात कही है.सुभाष के अनुसार धमकी के मामले में एसपी को आवेदन देने जाते समय मेरे ऊपर हमला हुआ था. इस घटना में शेख मुहल्ला के नूर आलम, रामनगर के लड्डन मियां, खुरमाबाद के छोटे मियां व नसीम, नवलपुर के गुड्डू मियां, अहमद मिया व जकारिया, नया किला नवलपुर के शमशाद, रोशन इमाम, कादिर शामिल हैं, जिसमें से हसन, छोटे व नसीम जेल मंे बंद हैं. फरार अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस ने उनके सुराग के लिए जेल में बंद हसन को रिमांड पर लेने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसके तहत कोर्ट में आवेदन दिया गया है. ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि अगले दो दिनांे में रिमांड मिल जायेगा. एएसपी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि रिमांड पर मिलने की स्थिति मंे हसन से पूछताछ की जायेगी, जिससे अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. सभी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.