मुख्यमंत्री टीकाकरण अभियान में लापरवाही पर नपेंगे स्वास्थ्यकर्मी

फोटो: 12 मेडिकल ऑफिसरों व स्वास्थ्यकर्मियों को जानकारी देते अधिकारी.फोटो: 13 कार्यक्रम में भाग लेते मेडिकल ऑफिसर व स्वास्थ्यकर्मी.जिले में सात जून से शुरू होगा विशेष टीकाकरण अभियानदलित व महादलित टोले,भट्ठे पर रहने वाले व घुमंतू परिवार के बच्चों पर होगी नजरसीवान . जिले में सात जून से चलने वाले मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 7:03 PM

फोटो: 12 मेडिकल ऑफिसरों व स्वास्थ्यकर्मियों को जानकारी देते अधिकारी.फोटो: 13 कार्यक्रम में भाग लेते मेडिकल ऑफिसर व स्वास्थ्यकर्मी.जिले में सात जून से शुरू होगा विशेष टीकाकरण अभियानदलित व महादलित टोले,भट्ठे पर रहने वाले व घुमंतू परिवार के बच्चों पर होगी नजरसीवान . जिले में सात जून से चलने वाले मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण अभियान को लेकर मेडिकल ऑफिसरों व स्वास्थ्यकर्मियों की बैठक सदर अस्पताल के सभागार में हुई. सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार चौधरी ने कहा कि शत-प्रतिशत नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को पाने के लिए यह विशेष टीकाकरण अभियान चलाया गया है. उन्होंने कहा कि अभियान में लापरवाही बरतने वाले स्वास्थ्यकर्मी नपेंगे. उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की जायेगी.जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ प्रमोद कुमार पांडेय ने कहा कि इस अभियान के तहत 0 से 2 साल तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण के तहत आने वाले सभी प्रकार के टीके लगाये जायेंगे. इसमें बीसीजी, डीपीटी,पेंटावैलेंट,हेपटाइटिस बी,खसरा के अलावा गर्भवती महिलाओं को टीटी के टीके भी लगाये जायेंगे. यह विशेष टीकाकरण अभियान ऐसे गांव व टोला में चलेगा, जहां नियमित टीकाकरण के सत्र आयोजित नहीं किये जाते. साथ ही जहां तीन माह के अंदर किसी टीकाकरण का सत्र आयोजित नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा दलित व महादलित बस्ती बस्ती, ईंट भट्ठे पर काम करने वाले स्थान व घुमंतू परिवार के बच्चों पर विशेष नजर रहेगी. मौके पर एसीएमओ सूर्यदेव चौधरी, एसएमओ डॉ.संदीप शिंदे, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, केयर के प्रतिनिधि व अशोक कुमार शर्मा उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version