फसल क्षति मुआवजे की डीएम ने की समीक्षा

फोटो : 19 सामुदायिक भवन में बैठक डीएम व अन्य अधिकारी. सीवान. सोमवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित सीओ व बीडीओ की बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फसल क्षति मुआवजे की समीक्षा की और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम श्री सिंह ने इस बात पर चिंता जतायी कि किसानों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 8:03 PM

फोटो : 19 सामुदायिक भवन में बैठक डीएम व अन्य अधिकारी. सीवान. सोमवार को समाहरणालय के सभागार में आयोजित सीओ व बीडीओ की बैठक में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने फसल क्षति मुआवजे की समीक्षा की और इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. डीएम श्री सिंह ने इस बात पर चिंता जतायी कि किसानों के खाते में अभी तक मात्र 16.5 करोड़ रुपये ही भेजे गये हैं. जबकि मुआवजे के लिए 29.58 करोड़ का आवंटन हुआ है. उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ बूथों के सत्यापन करना शुरू कर दें. मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित हो चुका है. इसी दौरान भूकंप की अफवाह से कुछ देर के लिए समाहरणालय परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी मीटिंग छोड़ कर निकल गये और सामुदायिक भवन में एकत्रित हो गये. कुछ देर के बाद माहौल शांत हुआ.

Next Article

Exit mobile version