शिविर में की गयी आंखों की जांच
सीवान. नगर के छपरा रोड स्थित टाइटन आइ प्लस में शिविर लगा कर आंखों की जांच विशेष तकनीक द्वारा मुफ्त में की गयी. इस दौरान संचालक राहुल राज ने बताया कि यह शिविर समय – समय पर लगाया जाता है. ताकि लोगों को लाभ मिल सके. साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राहकों के लिए विशेष […]
सीवान. नगर के छपरा रोड स्थित टाइटन आइ प्लस में शिविर लगा कर आंखों की जांच विशेष तकनीक द्वारा मुफ्त में की गयी. इस दौरान संचालक राहुल राज ने बताया कि यह शिविर समय – समय पर लगाया जाता है. ताकि लोगों को लाभ मिल सके. साथ ही उन्होंने बताया कि ग्राहकों के लिए विशेष छूट शिविर में जांच कराने के बाद चश्मा की खरीदारी पर दी जा रही है. इस मौके पर प्रिंस कुमार, धनकेश्वर तिवारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.वृद्ध ने ट्रेन से कट कर दी जानमैरवा . रेलवे स्टेशन के पूर्वी सिगनल के पास एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे रेल लाइन पर सिर रख कर अपनी जान दे दी. यह सब इतनी अचानक हुआ कि 5512 पैसेंजर ट्रेन का ड्राइवर दुर्घटना को बचा न सका. घटना रविवार की रात आठ बजे की है. मैरवा पुलिस व जीआरपी द्वारा मृतक की पहचान नहीं हो पायी है.