घर में सो रहे वृद्ध की गला रेत कर हत्या

सीवान : बसंतपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में 60 वर्षीय वृद्ध नागेश्वर की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ, जब लोगों ने शौच करने जाते समय सड़क पर खून से लथपथ शव पड़ा देखा. घटना की रात नागेश्वर अपने घर पर अकेले थे. उनकी पत्नी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2015 1:50 AM
सीवान : बसंतपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में 60 वर्षीय वृद्ध नागेश्वर की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ, जब लोगों ने शौच करने जाते समय सड़क पर खून से लथपथ शव पड़ा देखा.
घटना की रात नागेश्वर अपने घर पर अकेले थे. उनकी पत्नी अपने मायके शादी समारोह में शामिल होने गयीं थीं. रात में अन्य दिनों की तरह नागेश्वर भोजन कर घर के दालान में चारपाई पर सो गया. सुबह, उसका शव दालान से तकरीबन दस मीटर दूर सड़क पर पड़ा हुआ दिखा. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उधर, इसकी खबर मायके में मृतका के पत्नी को भी दी गयी.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. मृतक के गले पर गहरे घाव का निशान है, जिससे आशंका जतायी जा रही है कि हमलावरों ने सोते समय ही कुल्हाड़ी से उसके गले पर वार किया था. इसके बाद उन्हें घसीटते हुए सड़क तक ले गये. इसके चलते मृतक की चारपाई से लेकर सड़क तक खून के धब्बे मिले हैं.
वहीं मृतक के हाथ में ही कुल्हाड़ी मिली है, जिसे देख कर पुलिस को अंदेशा है कि हत्या कर मृतक के हथेली पर कुल्हाड़ी रख कर उसे आत्महत्या दरसाने की कोशिश की गयी है. पुलिसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने कहा कि अब तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. दाह संस्कार के बाद मृतक के बेटी व दामाद ने बयान दर्ज कराने को कहा है.इसके आधार पर ही अभी पुलिस घटना की जांच कर रही है.
सीवान : बसंतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माधोपुर में रविवार की रात घर में सो रहे वृद्ध नागेश्वर की हत्या की घटना से हर कोई स्तब्ध है. नागेश्वर की हत्या के मामले में अब तक कोई आवेदन न पड़ने से पुलिस को उसके करीबियों पर संदेह है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि संपत्ति के लालच में नागेश्वर की हत्या तो नहीं हुई है!
माधोपुर निवासी नागेश्वर के साथ उनकी पत्नी रहती थी. उनकी एक मात्र संतान बेटी ही है, जिसकी शादी चार वर्ष पूर्व हो गयी. इसके बाद से ही नागेश्वर अपनी पत्नी के साथ रहते थे.
नागेश्वर के तीन भाई हैं. सभी भाइयों का आपसी बंटवारा हो चुका है. इस बीच यह आशंका जतायी जा रही है कि नागेश्वर की पैतृक संपत्ति पर कब्जा की नीयत उसके करीबियों की रही है. संभावना यह भी जतायी जा रही है कि नागेश्वर की जान लेने वालों को यह पता था कि उसकी पत्नी अपने मायके गयी हुई है, जिसे देखते हुए नागेश्वर को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला देने की ठान ली.
फिलहाल पुलिस को हत्या के मामले में कोई आवेदन नहीं मिला है. ऐसे में करीबियों के शामिल होने की आशंका और गहरा गयी है. इस बीच पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने के बाद मृतक की बेटी के आवेदन देने का इंतजार कर रही है.
थानाध्यक्ष अरविंद पासवान का कहना है कि पुलिस घटना की जांच कर रही है.जल्द ही मामले का खुलासा हो जाने की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version