सीवान में पांच केंद्रों पर मौलवी व फोकानिया की परीक्षाएं आज से

2597 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल सीवान : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित होने वाली मौलवी व फोकानिया की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी, जो 27 मई तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए जिले में पांच केंद्र बनाये गये हैं, जहां 2597 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 6:13 AM
2597 परीक्षार्थी होंगे परीक्षा में शामिल
सीवान : बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के तत्वावधान में आयोजित होने वाली मौलवी व फोकानिया की परीक्षा बुधवार से शुरू होगी, जो 27 मई तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए जिले में पांच केंद्र बनाये गये हैं, जहां 2597 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इस परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
पहले यह परीक्षा इस माह की दो तारीख से शुरू होनी थी, लेकिन बोर्ड द्वारा अंतिम समय में अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. फोकानिया के लिए आर्य कन्या उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, दाऊद मेमोरियल उर्दू गल्र्स उच्च विद्यालय, वीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज व ब्रज किशोर उच्च विद्यालय को तथा मौलवी की परीक्षा के लिए श्रीमती राजवंशी देवी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज को केंद्र बनाया गया है. फोकानिया में कुल 2007 तथा मौलवी में 590 परीक्षार्थी हैं.
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. प्रथम पाली सुबह 8.45 बजे से 12 बजे तक व द्वितीय पाली दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. वहीं दूसरी ओर परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए वीक्षकों की कमी सामने आ रही है, क्योंकि मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों की जांच के लिए 700 से ज्यादा शिक्षकों को लगाया गया हैं. ऐसे में यदि वीक्षकों की कमी होती है,तो कदाचार मुक्त परीक्षा पर प्रश्न चिह्न् खड़ा हो सकता है. अब यह देखने वाली बात यह है कि विभाग इसको कैसे टेक अप करता है.
क्या कहते हैं डीइओ
परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. किसी भी स्थिति में कदाचार को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जिस भी केंद्र पर कदाचार की शिकायत मिलेगी, वहां के केंद्राधीक्षक पर विभागीय कार्रवाई होगी.
महेश चंद्र पटेल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीवान

Next Article

Exit mobile version