होमगार्ड जवानों ने किया चक्का जाम प्रदर्शन
फोटो- 16 सड़क को जाम करते होम गार्ड जवान. सीवान जंकशन पर आम्रपाली सुपर फास्ट ट्रेन को रोका सीवान. बुधवार को होम गार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर के जेपी चौक पर चक्का जाम किया. चक्का जाम के दौरान दोपहिया वाहनों से लेकर बड़े वाहनों का भी […]
फोटो- 16 सड़क को जाम करते होम गार्ड जवान. सीवान जंकशन पर आम्रपाली सुपर फास्ट ट्रेन को रोका सीवान. बुधवार को होम गार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शहर के जेपी चौक पर चक्का जाम किया. चक्का जाम के दौरान दोपहिया वाहनों से लेकर बड़े वाहनों का भी आना-जाना बंद कर दिया. इससे आम जन जीवन काफी परेशान रहा. होम गार्ड जवानों ने लगभग चार घंटों तक सीवान-छपरा मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन किया. सड़क की दोनों ओर गाडि़यों की लंबी लाइन लग गयी और शहर में महा जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस दौरान लोगों से होमगार्ड जवानों के बीच झड़प भी हुई. वहीं होम गार्ड जवानों ने सीवान जंकशन पर आम्रपाली सुपर फास्ट ट्रेन को भी रोक कर प्रदर्शन किया. करीब पांच मिनट तक ट्रेन को नहीं खुलने दिया. इधर जेपी चौक पर जवानों द्वारा प्रदर्शन किया.