न्याय के लिए एएसपी से लगायी गुहार

गलत मुकदमें में फंसा रहे आरोपित, मुकदमा उठाने की दे रहे धमकी बाइक दुर्घटना को हमला और छिनतई में बदला सीवान. जीवी नगर थाने के संग्रामपुर निवासी शिक्षक उपेंद्र कुमार सिंह ने एएसपी अशोक कुमार सिंह को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि उन्हें तथा उनके परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 4:04 PM

गलत मुकदमें में फंसा रहे आरोपित, मुकदमा उठाने की दे रहे धमकी बाइक दुर्घटना को हमला और छिनतई में बदला सीवान. जीवी नगर थाने के संग्रामपुर निवासी शिक्षक उपेंद्र कुमार सिंह ने एएसपी अशोक कुमार सिंह को आवेदन दे कर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में कहा गया है कि उन्हें तथा उनके परिवार को झूठे केस में फंसाया जा रहा है. बाइक दुर्घटना को मारपीट और छिनतई का शक्ल दे कर केस उठाने की धमकी दी जा रही है. 11 अप्रैल को उनके घर पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया था. इस मामले में थाना कांड संख्या 53/15 दर्ज है. केस उठाने की धमकी बार -बार दी जा रही थी और इस मामले में एक आरोपित की गिरफ्तारी हो चुकी है. गिरफ्तार आरोपित रामबदन सिंह के लड़के द्वारा उन पर झूठा मुकदमा किया गया है, जिसमें मारपीट व छिनतई की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जबकि वास्तविकता है कि वह अपने एक भाई के साथ जा रहा था इसी दौरान बाइक दुर्घटना में घायल हो गया और वहीं फखरुद्दीनपुर मोड़ पर स्थानीय चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज किया गया. अगले दिन उसने सदर अस्पताल में इलाज करा कर और झूठा बयान दे कर केस कर दिया. उन लोगों द्वारा केस उठाने का दबाव डाला जा रहा है और इसी नीयत से मुकदमा किया गया है. वहीं, शिक्षक ने सीएस को भी आवेदन दे कर बाइक दुर्घटना का गलत इंज्यूरी बनाने के संबंध में शिकायत की है और अपने स्तर से जांच कर नये इंज्यूरी रिपोर्ट की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version