उचक्कों ने रेल यात्री के रुपये गायब किया

मैरवा. जनसेवा एक्सप्रेस में सीतापुर से चले एक यात्री को भटनी व मैरवा के बीच उचक्कांे ने बैग से नकदी उड़ा ली. इसकी शिकायत जब यात्री ने आरपीएफ जवान से की, लेकिन कार्रवाई की बात तो दूर जवान ने किसी से पैसे मांग कर या अपने यहां से पैसे मंगा कर दूसरी ट्रेन से जाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:04 PM

मैरवा. जनसेवा एक्सप्रेस में सीतापुर से चले एक यात्री को भटनी व मैरवा के बीच उचक्कांे ने बैग से नकदी उड़ा ली. इसकी शिकायत जब यात्री ने आरपीएफ जवान से की, लेकिन कार्रवाई की बात तो दूर जवान ने किसी से पैसे मांग कर या अपने यहां से पैसे मंगा कर दूसरी ट्रेन से जाने की सलाह दी. इसके बाद पहले उस यात्री ने ट्रेन में उचक्के की खोज की, जिस कारण उसकी ट्रेन छूट गयी. पीडि़त यात्री झारखंड के रामगढ़ जिले के बडकाथाना निवासी अमित पांडेय (18) था, जो अपनी मौसी के घर सीतापुर से आ रहा था.

Next Article

Exit mobile version