हत्या का आरोपित गिरफ्तार

भगवानपुर हाट (सीवान). थाना क्षेत्र के नगवां गांव में एक माह पूर्व हुई एक युवक की हत्या के आरोपित को गोपालगंज जिले की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित चौरौली गांव के मुकेश पाल है. गिरफ्तारी के समय वह एक बाइक से एक युवती के साथ जा रहा था. थानाध्यक्ष राम एकबाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2015 8:04 PM

भगवानपुर हाट (सीवान). थाना क्षेत्र के नगवां गांव में एक माह पूर्व हुई एक युवक की हत्या के आरोपित को गोपालगंज जिले की पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित चौरौली गांव के मुकेश पाल है. गिरफ्तारी के समय वह एक बाइक से एक युवती के साथ जा रहा था. थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद ने बताया कि मुकेश पाल नगवां गांव के अपने मित्र संजीव कुमार की हत्या गोली मार कर दी थी. घटना के बाद से फरार चल रहा था. उसके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा व कारतूस बरामद किया है. मुखिया के परिजनों पर हमले की निंदा सीवान. सिसवन प्रखंड के बखरी पंचायत के मुखिया नीलम सिंह के परिजनों पर हुए हमले का निंदा पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र पांडेय ने की है. उन्होंने कहा है कि हमलावरों को पुलिस जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करे.

Next Article

Exit mobile version