सीवान : जीवी नगर थाना क्षेत्र के पतरहटा गांव की एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में बैंक प्रबंधक एवं एक शिक्षक पर केसीसी लोन में धोखाधड़ी व मनमाना राशि वसूल करने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगायी थी.
जिसके बाद डीएम ने इसकी जांच जिला मत्स्य पदाधिकारी को सौंपते हुए जांच रिपोर्ट देने का आदेश दिया था. अब इस मामले में नया मोड़ तब आया जब गुरुवार को जनता दरबार में पहुंचे ग्राम वासी जगदीश सिंह ने आरोपित शिक्षक शैलेंद्र पड़ित पर धमकी देने का आरोप लगाया गया है.
शिक्षक द्वारा महिलाओं और मुङो धमकी दी जा रही है. साथ ही बैंक मैनेजर के के बैठा का भी मामले में हाथ बताया गया है. डीएम संजय कुमार सिंह ने जांच अधिकारी को मामले में निर्देश देते हुए शीघ्र जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा है. ताकि कार्रवाई की जा सके.