उचित तरीके से हनुमान चालीसा पढ़ें, होगा लाभ
नौ दिवसीय हनुमत प्रतिष्ठा महायज्ञ का दूसरा दिन फोटो- 03 प्रवचन करते राधेश्याम पाठक रघुनाथपुर. हनुमान चालीसा पढ़ने से लाभ तभी मिलता है जब पढ़ने का उचित तरीका हो. कोई भी काम तरीके से करने से ही उसके उचित परिणाम मिलते हैं. उक्त बातें प्रखंड के जमनपुरा गांव के हनुमान मंदिर परिसर में हो रहे […]
नौ दिवसीय हनुमत प्रतिष्ठा महायज्ञ का दूसरा दिन फोटो- 03 प्रवचन करते राधेश्याम पाठक रघुनाथपुर. हनुमान चालीसा पढ़ने से लाभ तभी मिलता है जब पढ़ने का उचित तरीका हो. कोई भी काम तरीके से करने से ही उसके उचित परिणाम मिलते हैं. उक्त बातें प्रखंड के जमनपुरा गांव के हनुमान मंदिर परिसर में हो रहे नौ दिवसीय हनुमत प्रतिष्ठा महायज्ञ के दूसरे दिन प्रवचनकर्ता राधेश्याम पाठक ने प्रवचन के दौरान कही. वहीं, श्री पाठक ने बताया कि हनुमान जी की पूजा -अर्चना विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है. जैसे पूजन स्थल को गाय के गोबर से लीप कर पूजा में सरोवर या नदी का जल का उपयोग करना चाहिए. हनुमान चालीसा पढ़ने के दौरान देशी घी का दीपक जलाना चाहिए व भोग लगाने के लिए देशी घी में घर का ही बना मिष्ठान या पकवान का प्रयोग करना चाहिए. वहीं श्री पाठक ने स्वलिखित हनुमान छतीसा, भवानी चालीसा आदि पुस्तकों के बारे में बताया. इस मौके पर यज्ञाचार्य डॉ भगवती शरण द्विवेदी मंडपस्थ विद्वान डॉ प्रभाकर द्विवेदी, रामाश्रय त्रिपाठी, निरंजन मिश्रा, मोहन पाठक, विनोद पाठक सहित अन्य श्रोता मौजूद थे.