शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण

सीवान: गोरेयाकोठी थाना अंतर्गत पुरंदर पुर निवासी चंद्रमा साह ने 15 वर्षीय पुत्री की शादी के नियत से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही राज कुमार भगत, मुन्ना मियां, अशरफ अली व अतिउल्लाह अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. डिप्लोमा कर रही छात्रा के अपहरण का मामला दर्जसीवान: नगर थाना के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 8:05 PM

सीवान: गोरेयाकोठी थाना अंतर्गत पुरंदर पुर निवासी चंद्रमा साह ने 15 वर्षीय पुत्री की शादी के नियत से अपहरण करने का आरोप लगाते हुए गांव के ही राज कुमार भगत, मुन्ना मियां, अशरफ अली व अतिउल्लाह अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. डिप्लोमा कर रही छात्रा के अपहरण का मामला दर्जसीवान: नगर थाना के पुरानी किला मोड़ निवासी मुश्ताक खान ने पचरूखी थाना के फलपुरा गांव निवासी विक्की शर्मा, रामानंद शर्मा व पंकज शर्मा खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. मुश्ताक ने आवेदन में कहा है कि उसकी पुत्री अपनी बड़ी बहन तबस्सुम यास्मीन के यहां रह कर डीएवी मोड़ स्थित एक इंस्टीच्यूट से डिप्लोमा कर रही है, उसी दौरान नामजद अभियुक्तों द्वारा अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया. घर में आग लगाने का मामला दर्जसीवान: भगवान पुर थाना के मैरी मकसूद पुर निवासी चंद्रिका ठाकुर ने गांव के ही नरेंद्र ठाकुर, इंद्रजीत ठाकुर, चिंटू ठाकुर, मुकेश ठाकुर, रीतेश ठाकुर व मनीष ठाकुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया हैं. इन पर दलान में आग लगानेे का आरोप लगाया हैं. विद्युत चोरी का मामला दर्जसीवान: गुठनी थाना में सहायक विद्युत अभियंता शिवम कुमार ने तीन लोगों ंके खिलाफ बिजली चोरी करने का मामला दर्ज कराया हैं. दर्ज मामलें में गुठनी थाना के कोल्हरूआ गांव निवासी मो. सलीम मियां, बेलौरी गांव के मारकंडेय मिश्र व कौशल किशोर मिश्र शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version