profilePicture

इमाम हुसैन का जश्ने वेलादत आज

सीवान . शहर के शेख मुहल्ला स्थित फारूक सीवानी के निवास पर तंजीमे हुसैनी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता डॉ अली असगर ने की. बैठक में रविवार को एकता इंडोर स्टेडियम के परिसर में होने वाले जश्ने वेलादत इमाम हुसैन अलैह (जन्मोत्सव) सलाम पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 8:04 PM

सीवान . शहर के शेख मुहल्ला स्थित फारूक सीवानी के निवास पर तंजीमे हुसैनी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक शनिवार को हुई. अध्यक्षता डॉ अली असगर ने की. बैठक में रविवार को एकता इंडोर स्टेडियम के परिसर में होने वाले जश्ने वेलादत इमाम हुसैन अलैह (जन्मोत्सव) सलाम पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. आयोजन सुबह नौ बजे से शुरू होगा. इसमें देश के जाने-माने उलेमा व शोअरा भाग लेंगे. बैठक में सचिव मौलाना शमीम हैदर तोराबी, डॉ एसरार अहमद, इरशाद अहमद, सब्बर इमाम, डॉ जाहिद सीवानी, नसीम अख्तर, बदरूद्दीन खान, फराज फारू क आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version